महाविद्यालय एनo सीo सीo (3/3 S.D. प्लाटून, राo महाo उत्तरकाशी)
राष्ट्रीय कैडेट कोर देश का एक महत्वपूर्ण संगठन है जो
छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देकर, उनमें एकता और अनुशासन की भावना विकसित करके देश
के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करता है I इस संगठन के
माध्यम से युवा वर्ग में व्यक्तित्व निर्माण होता है जिससे उसमें देश सेवा की भावना
विकसित होती है I 3UK (I) Coy उत्तरकाशी के अंतर्गत महविद्यालय की 3/3 S.D. प्लाटून
का 1974 से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है I स्थापना वर्ष से क्रमशः लेo
वीरेन्द्र द्विवेदी (1974-1995), लेo निहाल सिंह (1995-1996), कैo डीo एसo नेगी
(2000-2011), डॉo हेमंत परमार तथा लेo आकाश चन्द्र मिश्र (2016 से अब तक) ने
एसोसिएट एनo सीo सीo अधिकारी (ANO) के रूप में कॉलेज प्लाटून का संचालन किया I
वर्तमान में महाविद्यालय प्लाटून में एक ANO तथा 50 (20 SW, 30 SD) कैडेट हैं I
प्लाटून के कैडेट नियमित परेडों के अतिरिक्त समय-समय पर एनुअल ट्रेनिंग कैंप, नेशनल
इंटीग्रेशन कैंप, थल सेना कैंप, सदभावना कैंप, कंबाइंड आर्मी अटैचमेंट कैंप इत्यादी
में प्रतिभाग करते रहते हैं I इसके अतिरिक्त कैडेट से उत्तरकाशी मुख्यालय में होने
वाले सभी सामाजिक क्रियाकलापों जैसे स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली, साक्षरता
अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, खेल कूद आयोजनों में सक्रीय रूप अपना योगदान देते
हैं I विभिन्न सत्रों में, प्रतिभाशाली कैडेटों, शेषनाथ शर्मा (2008); मंदीप सजवाण
(2014); दीपक भट्ट (2016); संध्या रावत (2016); नवीन (2017), ने रिपब्लिक डे कैंप
(RDC) एवं अनमोल (2017) ने थल सेना कैंप (TSC) में प्रतिभाग करके महविद्यालय एवं
उतरकाशी जिले का मान बढाया है I महाविद्यालय प्लाटून के कैडेट समय-समय पर भारतीय
सेना, अन्य सशस्त्र सेनाओं एवं पुलिस में चयनित होकर देश सेवा में अपना योगदान दे
रहे हैं
Lt. Akash Chandra Mishra (ANO)
3/3 SD NCC Pln.
R. C. U. Government P.G. College, Uttarkashi, Uttarakhand
Mobile number- 8355030949
गतिविधियाँ: 1. स्वच्छता अभियान:
2. रक्तदान शिविर:
3. अन्य सामाजिक कार्य:
4. DG NCC, ADG NCC एवं अन्य NCC पदाधिकारियों का दौरा:
5. कैंप गतिविधियाँ :
|